Featured Posts

[Travel][feat1]

इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.

September 16, 2021

 इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये  Instagram business account kaise banaye
इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.

 

आज के जमाने मे इंस्टाग्राम चलाना कौन नही जानता हर किसी के मोबाइल में इंस्टाग्राम आपको जरूर मिल जायेगा ।

क्यों कि famaous भी तो होना है यदि कोई पोस्ट आपने फोटो या वीडियो अपलोड किया है तो लाइक और कॉमेंट पड़ना आपको जरूर अच्छा लगता होगा । कि कब कोई कॉमेंट कर दे लेकिन आप अभी भी अपने instgram अकॉउंट को वही पर्सनल अकॉउंट में चलाते है तो और आपने अभी तक अपने अकॉउंट को बिज़नेस अकॉउंट में चेंज नही किया है तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि इंस्टाग्राम में बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये


इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये । how to create instagram business acount.


  • सबसे पहले आप अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करे ।


  • ऊपर के Right sight में 3 Dot चिन्ह में क्लिक करे ।

  • इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.


  • क्लिक करते ही आपको एक नए पेज में Setting का ऑप्शन दिखाई देगा । क्लिक करे ।
इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.


  • एक नए पेज में आपको Acount का ऑप्शन दिखाई देगा ।इसको क्लिक करे ।
इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.


  • एक नए पेज पर सबसे नीचे Sweetch to professonal acount पर क्लिक करे

Note: अभी

इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.

जो आप अकॉउंट इस्तेमाल कर रहे है वो एक पर्सनल अकॉउंट है अब हम अपने अकॉउंट को sweetch करेंगे business अकॉउंट में ।

क्लिक करने के बाद आपको कुछ प्रोफेसनल tool दिखाई देंगे जो उसके बारे में बताता है जैसे आपके पोस्ट को कितने लोग ingage कर रहे है कितने लोग लाइक कर रहे है आपके कितने फॉलोवर आपकी प्रोफाइल पर आ रहे है । और insight को भी चेक कर सकते है । जो कि एक पर्सनल अकॉउंट में ये सब नही कर पाएंगे ।


  • नीचे Contineue पर क्लिक करे । 





  • अब आप अपने बिज़नेस के लिए एक category सिलेक्ट करिये आप दिए गए ऑप्शन में से कोई एक सिलेक्ट करे ।जैसे मै ब्लॉग लिखता हूं तो मैं blogger सिलेक्ट कर लेता हूं । यदि इनमे से भी कोई चीज नही मिल रहा है तो आप ऊपर search कर सकते है ।

  • इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.


  • नीचे Done पर क्लिक कर दे । 


  • एक नए पेज पर आपको Are you business ? का पेज ओपन होगा ।यहां पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे 

            1 business

             2 creator


  • आप बिज़नेस अकॉउंट बनाने जा रहे है तो आप business को सिलेक्ट करे ।


  • अगर आप You tube video create करते है तो आप Creator को सिलेक्ट करे । 


  • Next पर क्लिक करे ।


  • अब आपके सामने review your contact info का पेज खुलेगा ।






  • इसमे E mail को सबमिट करें 
  • या 

  • फोन no को सबमिट करें 
  • कोई एक 

  • Business address को भरे 

इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.


  • Next पर क्लिक करे एक नया पेज पर आपको connect to facebook का option दिखाई देगा ।यदि आप फेसबुक से connect होना चाहते है तो login to facebook पर क्लिक कर  सकते है अन्यथा skip कर दे ।


  • अब आपका बिज़नेस अकॉउंट बनकर  तैयार हो चुका है 


  • यहा  पर आपको बहूत सारे feature देखने को मिल जाएंगे ।


  • जैसे Edit profile।    pramotion।   insight 


इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ? instgram account kaise banaye Gkhck.com

Website kaise banaye mobile se in hindi | वैबसाइट कैसे बनाए हिन्दी मे

अंत मे, 


तो दोस्तो देखा कि आपने कितनी आसानी से इंस्टाग्राम में बिज़नेस अकॉउंट कैसे बना लिया । आशा करता हु की  यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी । आप हमें coment बॉक्स में जरूर बताएं । 

Credit to ... Shivam manjhi 

                    Professonal editor 

FAQ 

      Q  क्या इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट क्रिएट होने के बाद पुराना अकॉउंट delit हो जाता है ?

           Ans . नही । आपका कोई भी अकॉउंट डिलीट नही होगा आओ एक को sweetch दूसरे को use कर सकते है 

     

    Q    मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है ?

           Ans अगर आप अपना instagram id पासवर्ड भूल जाते है तो email id के माध्यम से reset कर सकते है  । 


    Q      क्या मैं इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट बना के पैसे कमा सकता हु ?

     Ans. हा  अगर आपकी बिज़नेस प्रोफाइल पॉपुलर हो गई तो बहूत से स्पांसर आपसे संपर्क करंगे अपने                            बिज़नेस को ग्रो करने के लिए । इसके बदले में आपको वो पैसे भी देंगे ।


   Q      क्या कोई भी इंस्टाग्राम में fallow कर सकता है ?

             Ans .यदि आपका अकॉउंट public यानी कि कोई भी आपकी फोटो वीडियो अगर देख सकता है तो यह                    public है इसलिए इसको कोई भी fallow कर सकता है। 

               यदि आपने अपने अकॉउंट के setting में private कर रखा है तो आपको कौन follow कर सकता है                          इसकी permisson आपकी देनी होगी ।


Thanks । ।


इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ? instgram account kaise banaye Gkhck.com

September 15, 2021

 instgram account kaise banaye | इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?


instgram account kaise banaye | इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?



हैलो दोस्तो कैसे है उम्मीद करते है  की आप अछे होंगे । आज का युग सोशल मीडिया का है और  हर व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करता है । इस सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म मे इन्स्टाग्राम का क्रेज कुछ ज्यादा ही बड्ता ही जा रहा है । ऐसे मे अगर आप यह नहीं जानते है की  इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?  तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े । 

इन्स्टाग्राम  क्या है ?

इन्स्टाग्राम एक सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म है  जहा पर आप अपनी फोटो , विडियो को अपलोड करके दूसरे तक पहुचा सकते है । और उस पर लाइक और शेयर कर सकते है । आपकी फोटो और विडियो को कितने लोगो ने व्यू किया यह भी आप अपने पोस्ट मे देख सकते है । 

एक रिसर्च के अनुसार लड्किया ,लड़को की अपेछा सेल्फी लेने मे ज्यादा एक्सपर्ट होती है । वो तरह तरह की सेल्फी ले के इन्स्टाग्राम पर अपलोड करती रहती है , और लड़के तो इनके  दीवाने होते है । इसलिए लड़कियो के फ़ालोवर बहूत ज्यादा होते है । 

 इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?

 इन्स्टाग्रम अकाउंट बनाने के लिए आप हमारे इस स्टेप को फॉलो कर सकते है ।

1     सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर  ( PLAY STORE ) मे जाये ।

 2   सर्च के ऑप्शन मे टाइप करे  इन्स्टाग्राम  

 3  अब आपके सामने इन्स्टाग्राम की Apps  दिखाई देगी । 

 4  Install के option पर क्लिक करे  यह application आपके मोबाइल मे Install हो जाएगी ।


आप यह स्टेप केवल मोबाइल मे ही अपना सकते है कम्प्युटर मे इन्स्टाल नहीं हो सकता क्यू की यह एप्लिकेशन केवल android फोन के लिए ही उपलब्ध है । कम्प्युटर से अकाउंट बनाने के लिए मे आप direct sign up हो सकते है ।इसकी  मै आप को बाद मे  जानकारी दे दूंगा । 


डाउन्लोड होने के बाद क्या करे  


इन्स्टाल होने के बाद अब आप अपने मोबाइल के एप्लिकेशन सेक्शन मे जाएंगे तो आपको इन्स्टाग्राम की app दिख जाएगी । अब आपको इसको sign in करना है । तो आप सिम्पल इन स्टेप को फॉलो करे 

1     इन्स्टाग्रम की app को क्लिक करे


2     क्लिक करने बाद आपको Sign UP का ऑप्शन दिखाई देगा क्लिक करे ।

 
3     इसके बाद आपको  Create new acount पर क्लिक करना होगा ।

 
4     क्लिक करने के बाद आपके सामने 2 तरीके से अकाउंट बनाने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा ।
            Phone से    और    Email से

5     आप चाहे तो फोन से या Email से acount बना सकते है । 

        इस पोस्ट मे मै आपको फोन से अकाउंट कैसे बनाते है ये बताने जा रहा हु । 

6      PHONE के ऑप्शन के नीचे आप अपना Mobile no inter करे । और Next के option पर क्लिक करे । 

7      आपके Mobile no मे OTP  आयेगी वो आप code आप fill करके Next पर क्लिक कर दीजिये । 

 8   अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा जिसमे आप अपना  Name और Passoword को दर्ज कर दे। 

       अब आपका इन्स्टाग्राम अकाउंट बन के तैयार हो चुका है ।

        इसके बाद आपको यह कुछ लोगो को follow करने के लिए कहेगा आप चाहे करे या नहीं skip भी कर सकते          है । यह काम आप बाद मे भी कर सकते है । 


प्रोफ़ाइल पिक्चर कैसे अपलोड करे  

1    आप अपने इन्स्टाग्राम Acount को  open करे ।

 
2    आपके सामने Edit Profile का ऑप्शन दिख रहा होगा ।  

3    एक नया पेज ओपेन होगा जिसमे आपको Change Profile Photo  लगाने के लिए ऑप्शन दिख रहा होगा । 


4     Add Profile foto मे  क्लिक करेंगे तो आपके सामने 3 ऑप्शन खुल के सामने आएंगे 

       New profile foto 

       Import frome facebook 

       Remove profile foto  


New profile foto पर क्लिक करके आप अपना picture gallary से  अपलोड कर सकते है । अब आपके प्रोफ़ाइल मे एक नया pic लग चुका है । आप चाहे तो DP मे देख सकते है । 

इन्स्टाग्राम पर नया पोस्ट कैसे डाले ?

1     आप अपने इन्स्टाग्राम एप्लिकेशन को ओपेन करे । 


2    सबसे ऊपर दाए साइड मे +  का ऑप्शन दिखाई देगा क्लिक करे ।

 
3   क्लिक करने के बाद आप अपने फोने के gallary मे चले जाएंगे 


4   यहा से आप अपनी पसंद की फोटो या विडियो को पोस्ट कर सकते है । 
      यहा पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा 
      जैसे -POST - STORY - REELS - LIVE


आप चाहे तो REEL बना के भी पोस्ट कर सकते है । यह बहूत ही प्रचलित होता जा रहा है । 

 
तो दोस्तो  मै आशा करता हु आप  की इस आर्टिकल की मदद से आपको बहूत कुछ जानकारी अवस्य मिली होगी । यह युवाओ मे बहूत ही पोपुलर होता जा रहा है इसलिए मे आशा करता हु की इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाए ?
 यह आप जरूर सीख गए होंगे । 

इंस्टाग्राम बिज़नेस अकॉउंट कैसे बनाये | Instagram business account kaise banaye.


GB Whats app kya hai aur Mobile me kese use karte h |gkhck.blogspot.com






FAQ.. 

1 - इन्स्टाग्राम अकाउंट  मै किस लिए बनाऊ ?


Ans . इन्स्टाग्राम पर अपनी फोटो , विडियो और REEL बना के शेयर कर सकते है । जिससे आपको दूसरे लोग जान सके । 


2 -     मै अपना पसवोर्ड भूल गया हु । 

Ans. अगर आप अपना पासवर्ड  भूल जाते है तो Log in page के नीचे Forget Password के ऑप्शन पर क्लिक करके RESET कर सकते है । 



3- इन्स्टाग्राम पर दूसरी id क्या मै बना सकता हु ? 

Ans.. हा मै दूसरी अकाउंट बना सकता हु । 

13th brics summit 2021 | 13 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2021

September 13, 2021

13 BRICS SUMMIT INDIA 2021

13 brics summit 2021 gkhck.blogspot.com


Theame:- "ब्रिक्स @15" अंतर-ब्रिक्स  निरंतरता ,एकजुटता ,और सहमति के लिए सहयोग । 

हाल ही में 13 वा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। यह तीसरी  बार है कि भारत में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।


पहला BRICS शिखर सम्मेलन  2012 

दूसरा BRICS शिखर सम्मेलन  2016 

कोरोना के चलते यह डिजिटल रूप से आयोजित किया जाएगा ।  

ब्रिक्स देशो मे कौन कौन शामिल ? 

ब्रिक्स देशो के समूह मे ब्राज़ील , भारत ,रूस , चीन  और दक्षिण अफ्रीका देशो का एक समूह है । जिसकी अध्यक्षता अलफबेट के क्राम के अनुसार होती है । 
भारत इस 13 क्रम का अध्यक्षता कर रहा है । 

इस बैठक मे Afganisthan के स्थिति पर विशेष चर्चा होगी । 



 


What is National Digital Health Misson | नेशनल डिजिटल हैल्थ मिसन क्या है ?

September 13, 2021

 What is National Digital Health Misson | नेशनल  डिजिटल हैल्थ मिसन क्या है ?

What is National Digital Health Misson | नेशनल  डिजिटल हैल्थ मिसन क्या है ?


 हाल ही मे केंद्र सरकार ने यूनीक हैल्थ आईडी कार्ड बनाने की तैयारी पूरी कर ली है इस कार्ड मे स्वास्थ संबंधी पूरी जानकारी दर्ज होगी । आपको दूसरे राजी राज्य या शहर मे जाने पर भी अपनी मेडिकल रेपोर्ट्स साथ मे ले जाने की अवस्कता नहीं होगी । क्यू की इस हैल्थ मिसन मे आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री मौजूद होगी । यह siptember महीने मे ही National digital health misson लांच हो सकता है । 

National digital health misson मे क्या क्या होगा ?

National Digital Health misson मे डाक्टर ,हॉस्पिटल ,लैब , और केमिस्ट तक की पूरी जानकारी दर्ज होगी । इसका पायलट प्रोजेक्ट पिछले साल अंडमान -निकोबार ,चंडीगड़ ,दादर  नागर हवेली ,दमनद्वीव ,लद्दाख और ल्क्ष्य्ड्वीप मे शुरू हो चुका है । अब यह योजना देश भर मे लॉंच होगा । 

Health cord कैसे बनेगा । 

इस योजना की घोषणा होते ही गूगले प्ले स्टोर मे NDHM  नाम का एप्लिकेशन मौजूद हो जाएगा । और इस एप्लिकेशन को डाउन्लोड करके resistration करना होगा । इसमे यूनीक आईडी 14 अंको का होगा । 



जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है ,वो हैल्थ कार्ड कैस और कहा बना सकेंगे ?

आप अपने किसी भी नजदीकी resisterd सरकारी या निजी अस्पताल मे ,कोम्यूनिटी हैल्थ  सेंटर ,कामन सर्विस सेंटर या किसी पास के कम्प्युटर संचालक के पास जा कर यह कार्ड बनवा सकेंगे ।  जिसमे आपसे कुछ जानकारीया  पुछी जाएगी ।  जैसे - आपका नाम ,जन्म की तारीख   मोबाइल नंबर  आदि । 

आप इस कार्ड का फायदा कैसे ले सकेंगे । 


इस कार्ड मे आपके स्वास्थ से संबन्धित पूरी जानकारी डिजिटल फॉर्मेट मे उपलब्ध रहेगी  पूरी मेडिकल हिस्ट्री अपडेट होती रहेगी । ऐसे मे आप जब किसी अस्पताल मे इलाज करने जाएंगे तो आपको वही पुराने सभी रेकॉर्ड डिजिटल फ़ारमैट मे मिल जाएगी । यही नहीं अगर आप काही दूसरे शहर मे इलाज करने जाएंगे  तो वहा इस कार्ड की मदद से आपकी पूरी डाटा देखि जा सकती है । इससे डाक्टर को इलाज करने मे बहूत आसानी होगी और साथ ही कई सारी प्रारम्भिक जाच आदि मे लगाने वाली देरी से बचा जा सकता है । 

हैल्थ कार्ड मे जानकारी दर्ज कैसे होगी  ?

हैल्थ कार्ड बनाने के बाद आपकी पिछली सभी रेपोर्ट्स को आपको खुद ही स्कैन करके अपलोड करनी होगी । बाकी जब भी आप किसी अस्पताल मे जाएंगे तो  आपकी जाच होने के बाद  14 नंबर का यूनीक नंबर के जरिये ये रेपोर्ट्स कार्ड से लिंक हो जाएंगे । अस्पताल मे NDHM  स्वास्थ कर्मी इसमे आपकी मदद करने के लिए सदैव उपस्थित  रहेंगे । 

कार्ड मे कौन -कौन सी जानकारिया होगी  ?

इस कार्ड मे आपके मेडिकल रेकर्ड से जुड़ी हर एक जानकारी दर्ज होगी । यहा तक ही पिछली बार किस दावा का की असर रहा , क्या हुआ क्या नहीं । दावा बदली गई की नहीं नहीं बदली गई तो क्यो ?  इसके इलाज के दौरान डॉक्टर को बीमारी को समझने मे जल्दी होगी । 

दूसरे राज्य या शहर मे जाने पर डाटा कैसे मिलेगा ?

अगर आप काही दूसरे राज्य मे जाते है इलाज करवाने तो आपको डेटा को ले जाने की अवस्कता नहीं है यह अस्पताल  मे नहीं बल्कि डेटा सेंटर मे होगा, या यह समझ लीजिये की यह आपके आधार कार्ड की तरह होगा । 


क्या हैल्थ कार्ड को कोई भी देख सकता है ? 

नहीं । क्यू की , कार्ड मे मौजूद डेटा तभी देखा जा सकता है जब आपके रेसिस्टेर्ड मोबाइल मे OTP किसी को नहीं बताएँगे । OTP तभी जनरेट होगा ,जब कार्ड का 14 डिजिट का नंबर किसी अस्पताल के कम्प्युटर मे दर्ज किया जाएगा ।  इसके बाद otp जनरेट होगा और इसके बाद आप अपनी रिपोर्ट देख सकते है ।  इसे आप न तो कॉपी कर सकते है और न ही ट्रांसफर कर सकते है । इसके बाद जब किसी दूसरे मरीज का डेटा देखा जाएगा तो या अपने आप ही डेटा लाक हो जाएगा ।  दोबारा देखने के लिए पुन : ओटीपी जनरेट करना होगा ।

क्या डेटा ट्रांसफर नहीं हो सकता है ?

हो सकता है । यदि आप चाहे तभी होगा इसके लिए आपको OTP बताना होगा । 
यदि आप otp नहीं देते है तो नहीं होगा । 

क्या हैल्थ कार्ड बनवाना जरूरी है

 यह अनिवार्य नहीं होगा । यह आपकी इछा पर निर्भर करता है । लेकिन इस डिजिटल स्वास्थ मिसन मे आपकी भागीदारी जरूर अनिवार्य होनी चाहिए । इस लिए इसे बनवाना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए । 


Credit to ... R . S . Sharma 
                   Chief Executive Officer 
                   Rastriy swasth pradhikaran 





Website kaise banaye mobile se in hindi | वैबसाइट कैसे बनाए हिन्दी मे

September 10, 2021

 Website kaise banaye mobile se in hindi वैबसाइट कैसे बनाए हिन्दी मे । 

आखिर ये वैबसाइट कैसे बनाए जाते है यह सवाल आपके मन मे जरूर आता होगा की कैसे वैबसाइट बनाए जाते है ।और इसी सवाल के जवाब के लिए मै आप लोगो को बताएँगे की गूगल मे वैबसाइट कैसे बनाए जाते है |
इसके लिए पहले हमे यह जानना होगा की वैबसाइट क्या होता है |
आप वैबसाइट 2 प्रकार से बना सकते है ?
1-domain खरीद के 
2-Free ब्लॉग बना के 
 मे यहा आपको यहा दूसरा वाला तरीका बताने जा रहा हु की फ्री मे वैबसाइट कैसे बनाया जाता है । 

Website kya hota hai.वैबसाइट क्या होता है ?

वैबसाइट एक वेब पेज का कलेक्शन होता है या कहे जो आप पेज पड़ रहे है वो वैबसाइट का ही एक पेज होता है जिसे आप गूगल मे सर्च कर के आपके सामने प्रस्तुत हुआ है |वैबसाइट किसी एक खास प्रॉडक्ट का या फिर किसी compny के लिए अपना स्वयं का web adress होता है ।
अगर आपको कोई compny या कोई person अपना website  देता है कुछ इस प्रकार www.gkhck.com तो यह उस compny मे सीधे जाने का मार्ग है | आप इस लिंक को क्लिक करके उसके बारे मे जान सकते है 

वैबसाइट का इतिहास  ?wesite ka itihas 

Tim Bernes Lee द्वारा बनाया गया दुनिया का पहला वैबसाइट था | इसे 6 AUGUST 1991 मे publis किया गया था । 

वैबसाइट कोन बना सकता है ? website kon bana sakta hai 

website को कोई भी बना सकता है इसमे compny या Student Docter ,Engg. हर कोई बना सकता है डिपेंड ये करता है की आप किस टॉपिक के ऊपर बनाना चाहते है  
जैसे - आप स्टूडेंट है तो आप अपने सब्जेक्ट के बारे मे इंटरनेट/वैबसाइट  मे लिखकर पब्लिश कर सकते है खास बात यह  है की आप अपना  वैबसाइट बनाकर पैसे भी कमा सकते है ।

वैबसाइट कैसे बनाए ?Website kaise banaye 

 Google मे  आप ब्लॉग्स्पॉट BLOGSPOT के माध्यम से फ्री मे वैबसाइट बना सकते है जो आपको फ्री मे होस्टिंग प्रदान करता है । यह google का ही platforme है इसलिए आपको ज्यादा किसी setting करने की अवसकता नहीं है । 
1- सबसे पहले आप google पर blogger सर्च करे।कुछ इस तरह 

Blogger.com - Create a unique and beautiful blog. It's easy ...

इस लिंक पर क्लिक करे । 

2- पेज ओपेन होने के बाद आप Sign in पर   click करे । इसके लिए आपके पास एक E-mail होना है । 
www.gkhck.blogspot.com





3-Sign in होने के बाद एक नया पेज ओपेन होगा create new blog पर क्लिक करिए । 

4- एक न्यू पेज ओपेन होगा उसमे आप Tital ,adrees ,और Theme का option दिखेगा 

Tital - मे आप अपना कोई वैबसाइट का  name  लिखे जिसके बारे मे आप वैबसाइट बनाना चाहते है। 
जैसे मेरी ब्लॉग का tital    Gkhck.com है

Addrees -  इसमे आपको अपनी वैबसाइट का URL  डालना होगा । जैसे gkhck या आपका कोई name जो आपने tital मे लिखा है वो लिखे इसके आगे ब्लॉग्स्पॉट blogspot लिख कर आएगा क्यू की यह फ्री ब्लॉग है । 
जैसे - gkhck.blogspot.com

5-theme /Templet  आपको एक अच्छा सा theame सिलैक्ट करे जो आपको अच्छा लगे। 

सभी ditails डालने के बाद आप Create Blog पर क्लिक करे अब आपका blog /वैबसाइट बनकर तैयार हो चुका है गूगल मे आप अपना address दल कर सर्च करे आपका वैबसाइट सामने दिखेगा । लीजिये आपका वैबसाइट बनाकर तैयार हो गया ।और आपने सीख लिया की Website kaise banaya jata hai वैबसाइट कैसे बनाया जाता है। 

 इस ब्लॉग मे आप समय समय पर  पोस्ट लिखकर पब्लिश करते रहे 


Blog kya hai aur kaise banaye |ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये

September 08, 2021
हैलो दोस्तो मेरे इस ब्लॉग पोस्ट मे आपका स्वागत है आज हम इस पोस्ट मे पड़ने वाले है की आखिर blog होता क्या है और यह केसे काम करता है .और लोग ब्लॉग क्यो बनाते है इससे हमे क्या फायदा होने वाला है .


आमतौर पर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल तो हर व्यक्ति करता है और इंटरनेट पर पड़ते है जैसे कोई जानकारी चाहिए या किसी के बारे मे इन्फॉर्मेशन चाहिए तो आप इंटरनेट का सहारा लेते है और आप google मे जाके search करते है ।



जैसे : phone  pe acount केसे बनाते है ..
तो गूगल हमारे सामने कई सारे रिज़ल्ट दे देता है और हम किसी एक पर्क्लिक्क करके उसको पड़ते है.तो जो आप पद रहे है वही ब्लॉग है.

ब्लॉग क्या होता है और किसे कहते है 

ब्लॉग एक ऐसी जगह होती है जहा कोई व्यक्ति कुछ न कुछ सिकने मे लगा रहता है हर व्यक्ति कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते है जैसे हम अपनी डायरी मे लिखते है अगर कुछ समय की बात करे तो 15 -20 साल पहले तो लोग अपनी जानकारी को डायरी मे पत्रिका मे अखबार मे   लिखते थे और लोगो के बीच मे पब्लिश करते थे .
लेकिन आज के इस modern age(आधुनिक युग) मे हम इंटरनेट के माध्यम से लिखना   ब्लॉग मे लिखा करते है .यही ब्लॉग है  और हम दूसरों तक पाहुचने का कार्य इंटरनेट के माध्यम से करते है और ब्लॉग किसी के वी बारे मे लिखा जा सकता है ।जो आपके मन मे हो ..जो लिखने का कार्य करता है उसे हम blogger कहते है और जो ब्लॉग पर लिखा होता है उसे हम blogging कहते है .




ब्लॉगिंग(blogging)
ब्लॉग पर  artical बनाकर  और लिख कर और को mainten करना ही ब्लोगिंग कहलाता है अपने विचार को दूसरों के सामने प्रस्तुत करना और संदेश को पाहुचना ही ब्लॉग है इसे आप पूरी मेहनत और लगन से करेंगे तो आप इससे पैसे वी कमा सकते है । 


ब्लॉगर(blogger)
ब्लोगर वह व्यक्ति होता है जो आपको रोज नई नई पोस्ट लिख कर आप तक पाहुचता है । और आप उसे पड़ते है ब्लोगर हमेशा आप तक नई नई खोज करता रहता है और आप तक पाहुचता है ।
 जैसे docter  engineer  आदि लोग होते है वैसे ही एक blogger होता है 


ब्लॉग बनाने से  आपको होने वाले फायदे 
वैसे तो आपको ब्लॉग बनाकर कोई वी नुकसान नहीं होने वाला है बल्कि इससे आपको बहुत सारे फायदे ही फायदे है जो मे आपको बता रहा हु । 

1 आप अपने knowledge को अपने ब्लॉग मे पब्लिश करके पूरी दुनिया मे शेयर कर कर सकते है ।

2 इंटरनेट की दुनिया मे आपकी एक अलग ही पहचान बनेगी । 

3 इसके माध्यम से आप कम समय मे अपनी बातों को लोगो तक पाहुचा सकते हो। 

4 हम ब्लॉग से पैसे वी कमा सकते है । जो हमारे लिए part time job का कम करता है । 

5 ब्लॉग आप किसी वी  भाषा मे लिख सकते है । 

6 रोज कुछ नया लिख के आप अपना knowledge और skill को improve कर सकते है 

7 इसके लिए आपको कोई ज्यादा technical पड़ाई की जरूरत नही है इसे कोई वी बना सकता है । 

8 और सबसे बड़ी बात अगर आप ब्लॉग पर लिखना प्रारम्भ करते है तो आपका नॉलेज कम नहीं होगा बल्कि आपका नॉलेज बदता ही चला जाएगा।


तो दोस्तो देखा की आप blog क्या होता है और और इससे हमे क्या फायदे होने वाले है । अगर आपकी कोई समस्या हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए ।

धन्यवाद 
www.gkhck.blogspot.com








blog ki traffik jaldi se kaise badaye. latest 2022 । ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं ।

September 08, 2021
BLOG KI  TRAFFIC KESE BADAYE SUPERFAST..
www.gkhck.blogspot.com




.helloy dosto agar ye post aap pad rahe hai to  me aapko is post me wo saari jankari dene wala hu  jisse ki aap ke blog ki traffic jald se jald grow ho .lekin kuch blogger hote hai ki wo bas apna blog bana to lete hai lekin unke blog ki traffik increase nahi kar paati .kuch blogger to galti yahi kar dete hai ki wo apne post par hi baar baar click kar ke view ko to bada dete hai .jo galat baat hai isse aapke blog ki revenyu jo hai ghatati jaati hai aur aap aap jyada earn nahi kar paate hai .

blogger me contact us ka page banana sikhe आसान हिन्दी मे

Blog kya hota hai aur kise kahte hai. हिन्दी


koi bhi marketplace ya business tabhi growup kar sakta hai jab aapke custmar jyada se jyada ho .aur aapke store me visit kare jisse aapki market me valu bad sake . thik isi tarah se blog me bhi hota hai agar aapke blog par jyada se jyada log visit karenge to jahir hai aapke blog ki traffik bhi badegi.


apni agar baat karu to jab mene bhi apna blog shuru kiya tha to shuru me sirf me blog likhata tha aur use publish kar deta tha muskil se 40 ya 50 visiter mere blog par visit kart the aur isse aage bad nahi rahe the to mene bhi kai bar #YOU TUBE aur GOOGLE par search kiye .koiye tarika batata to koi ye tarika batata.me confuse ho jata tha ki akhir karu to karu kya.aur samasya same bani rahi.mene kai baar dusare ki website par visit kiya aur unke comment box me puchata tha aur unko follow bhi krta tha .iske 1 mahine baad mujhe kuch aise trik mile jisse ki mere blog ki traffic achanak se badane lage..jise me aap logo ke bich sheare kar raha hu..


blogger me contact us ka page banana sikhe आसान हिन्दी मे

September 07, 2021
हैलो दोस्तो मेरे इस ब्लॉग मे आपका स्वागत है आज मे इस पोस्ट मे ये बताने जा रहा हू की blogger मे contact us का page केसे बनाया जाता है दोस्तो यह आपकी website के लिए बहुत ही importent है इसकी सहायत से आपके visitor आसानी से आप तक touch मे रह सकते है


contact us का page क्यो जरूरी है ।

दोस्तो अगर आपने अभी तक अपने blogger या website के लिए contact us kapage नहीं बनाया है तो यह ज्जन ले की आपको google adsence kavi वी approved नहीं देगा ।और वो आप तक आसानी से पाहुच नहीं बना पाते है इसलिए यह बहुत ही जरूरी है की आप अपना contact us का page जरूर बनाए।

म्मान लीजिये कोई visitor आपसे कोई सवाल पूछता है तो आप उसका उत्तर इस page की सहायता से दे  कर सकते है ।

तो चलिये मे आपको इसके बारे मे बताता हू ।की केसे contact us का page बना सकते है ।




1सबसे  पहले आप अपने blogger मे  login  करे ।
2 layout पर क्लिक करे। 
3 इसके बाद आप slide bar right 1 मे add a gadget पर क्लिक करे। जैसा की इमेज मे दिखाया गया है ।

pic
अब आपके सामने एक popup window open होगी जिसमे आपको contact form पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करते ही आपका procedure को complite होते ही आपके gadget मे contact का form add हो चुका होगा।

अब आपको अपने वैबसाइट मे contact us का  new page बनाना होगा । इसके लिए आप नीचे देखे 


आप पुनः अपने blog के main page (dashboard ) मे जाए  और page पर क्लिक करे ।

note  :यहा   html पर क्लिक करे  

2 new page पर क्लिक करते ही आपके सामने एक page खुलेगा उसमे आप post मे contact us लिखेंगे ।



3 नीचे की page मे ये code paste करे ॥

<div id="custom_ContactForm1" class="widget ContactForm">
<div class="contact-form-widget">
<p>Get in touch with us by filling out the form below.</p>
<div class="form">
<form name="contact-form">
<p></p>
Name
<br>
<input type="text" value="" size="30" name="name" id="ContactForm1_contact-form-name" class="contact-form-name">
<p></p>
Email
<span style="font-weight: bolder;">*</span>
<br>
<input type="text" value="" size="30" name="email" id="ContactForm1_contact-form-email" class="contact-form-email">
<p></p>
Message
<span style="font-weight: bolder;">*</span>
<br>
<textarea rows="5" name="email-message" id="ContactForm1_contact-form-email-message" cols="25" class="contact-form-email-message"></textarea>
<p></p>
<input type="button" value="Send" id="ContactForm1_contact-form-submit" class="contact-form-button contact-form-button-submit">
<p></p>
<div style="text-align: center; max-width: 222px; width: 100%">
<p id="ContactForm1_contact-form-error-message" class="contact-form-error-message"></p>
<p id="ContactForm1_contact-form-success-message" class="contact-form-success-message"></p>
</div>
</form>
</div>
</div>
<div class="clear"></div>
<span class="widget-item-control">
<span class="item-control blog-admin">
<a title="Edit" target="configContactForm1" onclick="return _WidgetManager._PopupConfig(document.getElementById("ContactForm1"));" href="//www.blogger.com/rearrange?blogID=8799058979810298021&widgetType=ContactForm&widgetId=ContactForm1&action=editWidget&sectionId=sidebar-right-1" class="quickedit">
<img width="18" height="18" src="//img1.blogblog.com/img/icon18_wrench_allbkg.png" alt="">
</a>
</span>
</span>
<div class="clear"></div>
</div>


इस code को यहा paste करे।जैसे पिक्चर मे दिखया गया है






अब आप ड़ाए साइड मे option लिखा हुआ मिलेगा उसमे आपको dont allow पर tick कर देना है ।

और नीचे done  कर दे।
अब आपका contact us का page बनकर तैयार हो चुका है चाहे तो आप preview करके देख सकते है यदि नहीं तो publish के botton पर क्लिक करिए ...अब आपका page online हो चुका है ।आप अपने page मे देख सकते है ।

इस पोस्ट को पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....

Whats App se paise kaise kamaye | Android mobile se 3 आसान तरीके || Gkhck.com

August 09, 2021

Whats App se paise kaise kamaye jane mobile se.


whats app से पैसे केसे कमाए
www.gkhck.blogspot.com

क्या आपने कभी सोचा भी था की आप Whats App से भी पैसे कमा सकते है शायद ये आपको पता न हो की अब Whats से भी पैसे कमाया जा सकता है आज प्रत्येक व्यक्ति के पास  स्मार्टफोन है और हर व्यक्ति Whats अप्प जरूर प्रयोग करता है और हर व्यक्ति चैटिंग करता ही है । क्या हो अगर यही चैटिंग करने से हमे कुछ पैसे भी मिल जाए तो कैसा लगेगा । आइये इसके बारे मे हम आपको विस्तार से बताते है ।



व्हाट्स अप्प क्या है जाने इसके बारे मे ।

व्हाट्स अप्प्स एक सोसल मेस्सेजिंग अप्प्स है जिसका इस्तेमाल हम एक दूसरे के साथ चैट (बातचीत ) करने के लिए प्रयोग मे करते है और इसे पूरी दुनिया use करती है आज का ऐसा कोई भी व्यक्ति न होगा जो whats app के बारे मे नहीं जनता होगा । 

Whats App से पैसे कैसे कमाए । 



व्हाट्स अप्प से पैसे कमाने के लिए बहुत तरीके है आज मे जो आपको  बताने वाला हु की whats app से ज्यादा से ज्यादा पैसे केसे आप कमा सकते हो । लेकिन इसके पहले कुछ चीजों के बारे मे जान लेना अच्छा होगा जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है । 

पैसे कमाने के लिए महत्वपूर्ण चीजे 


यदि आप व्हाट्स अप्प से पैसे कमाने चाहते है तो आपके पास  इन चीजों का होना बहुत ही जरूरी है 

1 एक SMARTFONE 

2 INTERNET CONNECTION 

3 whats app acount 

Whats app ग्रुप 100 प्लस  जहा ग्रुप मेम्बर ज्यादा हो 

हम जानते है की अपने व्हाट्स अप्प से किसी दूसरे के साथ  text ,video ,image , आदि चीजों को हम शेयर करते है  है बस ऐसे ही text ,videos के साथ link send करना है । और जब भी कोई इस लिंक को save ,downlod ,web पर ट्रांसफर हो, फ़ाइल downlod करता है तो उसके बदले मे हमे पैसे मिलता है । 
इसके निम्न भाग से आप समझ सकते है ।

Affliate Marketing से 

afflite marketing whats app se


पैसे कमाने के लिए affilate marketing plateforme सबसे बड़िया तरीका है इसका मतलब ये नहीं है की आपको मार्केट मे घूम घूम के पैसे इकट्ठा करना है बल्कि आप इंटरनेट के जरिये दूसरे प्रॉडक्ट को सपोर्ट करना होगा इसके बदले मे आपको पैसे मिलेंगे । यदि आप किसी ब्रांड की प्रॉडक्ट को ऑनलाइन selling कर दी है तो वो कंपनी आपको commison के रूप मे पैसे देती है बस आपको प्रॉडक्ट के लिंक को अपने whats app ग्रुप मे सेण्ड कर देना है । जीतने प्रॉडक्ट आपके लिंक से सेल्लिंग होंगे उतनी  ही commisson आपको मिलेगी । मे आपको कुछ कंपनी के नामे बता रहा हु जो affliate मार्केटिंग करती है ।

Flipcart affliate programm se

2 Amezon affliate

3 Snapdeal affliate

4 Paycoom.com

5 Vcommison.com


YOU TUBE से whats aap पर पैसे कमाए
  
you tube se paise kamaye www.gkhck.com

अगर आपके पास you tube का acount है और आप अपने व्हाट्स अप्प मे उसका लिंक सेण्ड कर के भी पैसे कमा सकते है । बस आपको you tube मे विडियो को uplod करना होगा और उस विडियो को अपने whats app मे सेण्ड करना होगा । इससे आपको ज्यादा पैसे कमाने के लिए मौका मिलेगा ।




Whats app मे banner add लगा के 

जी हा दोस्तो आप अपने व्हाट्स अप्प मे banner add create करके भी पैसा कमा सकते है बस आपको अपना banner add create करके दूसरे लोगो के व्हाट्स अप्प मे बैनर add लगा सकते है । इसके लिए आपको Google play store से APK EDITOR Downlod करना होगा और apk editor को open करके आप उस अप्प्स को चुनिये जिसको आपको एडिट करना है । एडिट होने के बाद आपको एक नया अप्प्स मिल जाएगा जिसको आपने एडिट किया था । आप अपने पुराने whats अप्प को Delit कर दे और जो आपको एडिट करने से मिला है उसको आप install कर ले । जब आप अपना व्हाट्स अप्प open करेंगे तो आपको whats app के नीचे एक add दिखेगा । और हा इस apps को आप दूसरे लोगो के साथ भी शेयर करे । जिससे आपको ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिले ।

Note ; Add को create करने के लिए आपको Admobe अप्प्स मे अपना अकाउंट बनाना होगा जिसमे  आपका पैसा आएगा इसे आप गूगल प्ले स्टोर से DOWNLOD कर सकते है ।
इसके लिए आप हमारी you tube विडियो भी देख सकते है ।


अंत मे । 

अब आप समझ ही गए होंगे की whats app से पैसे कैसे कमाते है और यदि आपको technical से संबन्धित कोई प्रोब्लेम हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए ।

इन्हे












UPI क्या है ? और पिन कैसे बनाये ।पूरी जानकारी

August 09, 2021
UPI क्या है और इसका उपयोग कैसे करे इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस ब्लॉग में देने जा रहे है। 
 UPI (unifide payment interface) एक online पेमेंट करने का नया तरीका है ।और यह एक real time पेमेंट apps है। जो NPCI  द्वारा संचालित है ।
जिससे पैसे एक अकॉउंट से दूसरे अकॉउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है वो भी  बिना बैंक गए। आप अपने मोबाइल से पैसे का ट्रांसफर कर सकते है ।
www.gkhck.blogspot

यह एप्लीकेशन Google Play Store पर आसानी से downlod कर सकते है  

पैसे भेजने के लिए आपको अपने UPI के लिए एक pin generate करना होगा इसके लिए आइये जान लेते है कि UPI Pin क्या है ।

UPI PIN क्या होता है ?

UPI पिन एक 4 अंको का कोड होता है जब आप पेमेंट करते है तो आपको इस पिन की आवश्कता पड़ती है तभी आप पैसे का ट्रासंफर कर पाएंगे ।

UPI PIN कैसे बनाये ?

 UPI PIN बनाने के लिए आपको अपना ATM अपने पास रख ले । किसी payment (Phone pay, google pay) App में ragisterd होने के बाद आप अपनी बैंक add करेंगे तो आपसे एटीएम कार्ड के लास्ट के 6 digit को मागेगा । और साथ मे एटीएम pin भी मागेगा । जो आप भर दे । सबमिट कर दे अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा जो vaified करने के बाद आप अपना PIN  बनाने के लिए ऑप्शन देगा जिसमें आप अपना एक नया पिन बना सकते । जो आपको हमेेशा याद रहे यही पिन हर बार पैसे transfer  करने के पहले  मागेगा ।

UPI APPS कौन कौन ह ।

1 Phone pay
2 Google pay
3 Bhim Upi apps
4 Paytm
5 Airtel payment bank

UPI के USE करने के फायदे ।

1 चूकि यह रियल टाइम base पर आधारित है इसलिए यह पैसा बहूत जल्दी से एक अकॉउंट से दूसरे अकॉउंट में ट्रांसफर हो जाता है। 

2 बैंक में लाइन लगने की आवश्कता नही है। 

3 किसी भी acount में पैसेभेज सकते है  

4 प्राप्त करने वाले को कोई एप्पलीकेशन downlod नही करना है ।

5  इसको 24*7 hours use कर सकते है ।

6 हम किसी भी से पैसे के लिए request कर सकते है।
जिसके पास यह एप्पलीकेशन होगा उसी से।





GB Whats app kya hai aur Mobile me kese use karte h |gkhck.blogspot.com

August 07, 2021

GB Whats Apps kya hai  aur mobile me kese prayog karte hai । gkhck.blogspot.com



GB WHATS APP
hello dosto mere is post me aapka swagat hai aaj ham baat karne wale hai dunya ke sabse lokpriy application se aur jiska name hai .WHATS APP. aapne to iske bare me to suna hi hoga ki yah kya hai . aur kese kaam karta hai lekin aap shyad nahi jante honge ki iska ek upgrade version bhi ab play store me aa chuka hai. aur jiska name hai GB WHATS APP.

UC News me Acount Kaise Bnaye .Aur Paise kaise kamaye 

In Mobile Me Whats's App band hone wala hai. 
GB WHATS APP KYA HAI.जीबी व्हाट्स अप्प क्या है । 

GB Whats app old whats app ka hi ek new virson hai jise .qutar ke logo ne ise modify kiya yadi aap dabal whats app ka use karana chahte hai to aap GB whats ko prathmikata denge aur aaj ke modern boys mobile me apne gb whats app ka hi prayog jyada karte hai . modify kiye huye apps me kai sare new feature add kiye jate hai jaise isme kiya gaya hai.jo ki aapko old version me nahi milne wala hai .

blogger acount kese banaye.
Blog kya hota hai aur kise kahte hai. हिन्दी

agr aap gb whats up ka istemal kar rahe hai to yah aapko jyada din tak khus rakhane wala nahi hai kyu ki yah  mobile ke GOOGLE PLAY STORE me available nahi hai .yah kabhi bhi band ho sakata hai .lekin iske kai sare feature hai jo TEEN AGER ko kafi  pasand aa rahi hai .jaise  privacy policy se related chije ..last seen ,online hide view seen aadi chijo ko aap hide kar sakte hai .. 

blogger का THEAME CHANGE या UPLOD कैसे करे.. हिन्दी मे

आ रहे है सुपर एप्प्स super apps kya hota hai ।


GB whats app ko aap google play store se directaly DOWNLOD nahi kar sakte hai .aapo iske latest virson ko   google par search karna hoga.



GBWhats up ke new feature kya kay h..

IMAGE GB WHATS APP FEATURE

GB WHATS APPS ke feature niche diye gaye hai dhyan se pade.

1 aap apne status ko hide har sakte hai aur view status ko bhi .agar aapne kisi ka status ka dekh liya hai to usko aapka view n dikhe usko aap hide kar sakte hai .


2 online status ko hide karana.

3 Old version ke whats app me Aap last seen ko hide kar sakte the lekin upgrade virson me aap TYPING aur ONLINE ko bhi hide kar sakte hai .isse apko koi jan nahi payega ki kitani rat tak aapne chatting ki .

4 GB Whats app ke icon aur notification ko customize kar sakte hai .

5 Post ko dekhane ke bad double tic ko bhi hode kar sakte hai.jisse message send karne wala ye nahi jaan payega ki aapne usko abhi tak pad ki nahi,

6 Call ko directly black list me dal sakte hai aur unhe block kar sakte hai .

7 Agar aap whats app ka wahi purana colour theame dekh dekh ke pareshan ho gaye hai to aapko isme theam change karne ka mauka bhi milta hai . aur apne gb whats app ko new feature look de sakte hai . 

8 OLD whats app me aap 16 MB TAK KA video send kar sakte hai lekin GB WHATS APP ME aap 30 mb tak send kar sakte hai ..aur audio quality 100 mb tak.

9 GB whats app me aap apne key board ke writter ko design kar sakte hai ..

10  kisi bhi personal chat ko aap hide kar sakte h..

11 DND ka use aap isme kar sakte hai (agar aap unanted recieving message prapt karna nahi chahate hai to aap DND ka use kar sakta hai .

U TUBE se kisi bhi video ko kese downlod kare..

YOU TUBE acount ko adsence se kese connect kare.

GB Whats app kese DOWNLOD kare..

Aagar aap GB whats app ko install karna chahte hai aap is link par jake DOWNLOD kar sakte hai .
agar me apni baat karu to me kai mahino se gb whats app ke feature ka aanand le raha hu abhi tak to isme koi distrbence nahi aayi ..agar aap iske official website se downlod kare to yah aapke liye safe rahega ..lekin aap kisi third party se install karte hai to kuch issue ho sakte hai ..


Latest GB Whats App  application DOWNLOD KARE


Yha click kare...DOWNLOD GB WHATS APP LATEST 2019

 I hope aap samajh hi gaye honge ki GB Whats app kya hai aur iske feature kya kya hai .yadi aapko isse sambandhit koi problem ho to aap hame comment box me pooch sakte hai..

thanku..

inhe bhi pade..


inhe bhi pade..

how to creat or change computer password for window..

facebook VIP ACOUNT kese banate h.






facebook VIP ACOUNT kese banate h.। फेसबुक वी आई पी अकॉउंट कैसे बनाये।

August 06, 2021
                         ........ FACEBOOK VIP ACOUNT KESE BANAYE

                  Hello dosto   Mera Name ..Shivam Manjhi [ H.C.K] hai.mere is blog me  aur mere Is blog .me aapka  swagat h.  me aapko batane  wala hu ki FACEBOOK me vip acount kese banate h.aapne kvi dekha hoga ki kuch  logo  ka facebook vip hota .aur aap  soch me pad jaate h ki  kaas mera vi vip acount hota to chaliye mere saath me aapko isko kar ke dikhata hu.aur aap vi kariye .


LETS GO.
                    FACEBOOK KO VIP ACOUN KESE BANAE..    

                           .......FOLLOW    THEASE      STEPS..

.⇨ Aap sabse pahle apna facebook acount open kre..
.

 ⇨facebook open karne ke bad....apni facebook id login kar le..

.⇨ Login karne ke bad aapka facebook Open ho jayega is page ki tarah..
                              

 
          ...........AB AAPKO STEP BY STEP JANA HAI...OK........

⇨ Aapko apne  facebook ke setting ko open kar le....
                            

⇨ Facebook  setting ko open karne ke bad aapko apne PROFILE me jana hai.....
                        

➭Note..mera kuch pahele se VIP account bana huya hai aap dekh shakate hai...4 vip account create hai
                        

⇨ Aapko profile open karne ke bad ..aapko niche. ABOUT ke opaition me jana hai..same pic jaisa..
         
                        
⇨   Aapko about ke opaton ko open karna hai...istraha...aapka page open hojaye ga
                         
⇨Fir aapko ADD WORK EXPERIANCE me jana hai.....

➪.Fir aapko ADD WORK EXPERIANCE ko open karne ke bad.[ where did you work]
          opation ko open kar le...
                 

➪where did you work ..ko open karne ke bad..front me search ka option dikhega ..
      usme aapko search karna hai facebook vip account..
                 

➪. Facebook vip account search karne ke bad bahute sare...vip account...ay jaye ge,...usme se aapko koi vi 1  vip account choose karna hai.....
                   

➪.VIP account choose karne ke bad ...aapko save karna hai ....
                 

             

                   
➪aapko ka vip account save ho chuka hai...aapko NOTNOW me click kana hai..
                         

➪click karne ke bad aapko back jana hai...direct...profile pe......mera 4 vip account tha ab 5 ho gaye hai
                        


➪.appko 100% success mile ge...mera challang hai.....

     
           to dekha aapka facebook  vip account create ho gaya  h. hm ummid krte h ki  aapko hamari batai gai jankari     achhi lagi  hogi aap hme  hme comment box me vi ja ke  jroor bataiga.
 hamre post ko padne ke liye apka bahut bahut dhanywad..
            ............THANK
                                      YOU....... ........

सुपर एप्प्स क्या होता है super apps kya hota hai ।

August 06, 2021
स्मार्टफोन यूजर के फोन मे औसतन 50 से 150 तक के apps होते है । लेकिन आने वाली  दौर सुपर अप्प्स  का है इसके आने के बाद आपके फोन मे 60 अप्प्स का काम बस 3 या 4 अप्प्स करेंगे । आइये जानते है की आखिरकार ऐसा क्या है खास इन super apps मे और इनकी जरूरत क्यो पड़ने वाली है । 

जब से स्मार्टफोन हमारी जिंदगी मे आया है तरह तरह के एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना  हमारी आदत बन गई है यू कहिए की मजबूरी बन गई है पेमेंट करना हो तो अप्प्स , मैसेज करना हो तो अप्प्स । क्या आपके मन मे कभी  आया है की अप्प्स कब तक हमारे साथ रहेंगे और इनके साथ क्या होने वाला है ? आखिरकार technology की रफ्तार बहुत तेज है और वह किसी 1 पर नहीं टिकती बल्कि आगे बड़  जाती है ।apps की अगली पीड़ी कैसी होगी इस सवाल का जवाब है  सुपर अप्प्स super apps ।

क्या है सुपर अप्प्स SUPER APPS


सुपर अप्प्स से मतलब ऐसे अप्प्स से है जो कोई 1 काम करने की बजाय सब कुछ करता है यह ऐसा application है जो रोज़मर्रा के apps की तुलना मे न केवल बहुत व्यापक और बड़ा है बल्कि ज्यादा तेज तर्राक, ज्यादा फास्ट, ज्यादा स्मार्ट , और ज्यादा पावरफूल है । आश्चर्य की बात है यह अवधारणा हमारे पड़ोस से यानि की चीन से लोक प्रिय हुई है इन दिनों दुनिया मे एक अप्प्स की खूब चर्चे है जिसका नाम है  - V CHAT

 V CHAT क्या है   
  
यह एक चीनी अप्प्स है । और इसको चीनी इंटरनेट कंपनी tesent ने 2011 मे lANCH  किया था ।  जिसका नाम सुनने मे तो ऐसा लगता है जैसे यह whats up जैसा कोई messageing apps होगा लेकिन हकीकत मे यह एक सिर्फ messagins तक सीमित  नहीं है।

सुपर अप्प्स v chat messaging के अलावा इतना कुछ करता है की चीनी यूजर्स दिन मे कम से कम दस बार इस पर लौटते है  सुबह से शाम तक वे इस chat  पर जमे रहते है और लोकप्रियता का आलम यह है की  80 करोड़ यूजर्स चीनी है।   जी हा 80 करोड़


हर चीज है यहा 

वी chat मे आम यूजर्स की जरूरत की हर चीज है । आज हमे जिन कामो के लिए दर्जनो apps का इस्तेमाल करना पड़ता है वे सभी सुभिधाए अकेले इस अप्प्स मे मौजूद है ।

 जैसे -whatsup की तरह instant message ।
         facebook की तरह जीवन की घटनाओ को दोस्तो व रिसतेदारों के साथ साझा करना की सुविधा । 
        restorent से खाना आर्डर करने की फीचर 
        taxi  book करने की व्यवस्था ,google maps  तरह सडको के nevigation कि सुविधा । 
       सिनेमा के ticket की  booking  करने की सुविधा और e commarce के जरिये समान खरीदने की सुविधा       आदि । चाहे तो इस अप्प्स के जरिये paytm की तरह भुगतान भी  कर सकते है और चाहे तो flipboard या        dely hunt की तरह ताजातरीन खबरे और आर्टिकल भी पड  ली लीजिये। 

v chat के यूजर्स को कोई दूसरा अप्प्स इस्तेमाल करने की शायद ही जरूरत पड़ती हो ।पहले पश्चिमी देशो मे इस अप्प्स को बहुत हल्के मे लिया गया था लेकिन अब एनहोने भी इसका लोहा मान लिया है क्योकि यह सुविधा जनक हाइकुय आप मानेंगे की इस अपपा क सालाना आम्दानी 2018 मे 1.2 अरब डालर  आँकी गई है तो यह है नए जमाने क iapps यानि की सुपर अप्प्स क्या आप को नह ई लगता की आज के जमाने ऐसे अप्प्स की मांग बड्ति जा रही है 


ज्यादा एप्प्स  यानि ज्यादा झंझट । 

इतने सारे अप्प्स न सिर्फ आपके ऊपर information की बमबारी करते है बल्कि उन सबको बार बार देखना , अपडेट करना , अपनी पprivacy को सुरक्षित रखना और विघपनों की भरमार से गुजरना सबके पासवोर्ड याद रखना आदि दर्जनो झंझट है जो एक अप्प्स ले कर आता है इसके अलावा उन सब पर खर्च होने वाली battry और उन पर बिताये गए समय भी तो आपके खाते मे से जाता है इन सबको देखते हुये सुपर अप्प्स के लिए गुंजाइस तो अच्छी ख़ासी है और आने वाले डीनो शायद 2 या 4 apps होंगे और उनही के भीतर सुभिधाए मौजूद रहेंगी । 

और वी है सुपर अप्प्स 


 v chat ऐसा अकेला apps नहीं है अपने आस पास देखिये तो हमे super apps की तरह ही  बड़ रहे है whatsup ने भी भुगतान सेवा कि सुविधा सुरू कर दी है । उधर facebook messanger भी सुपर अप्प्स बनाने की दिशा मे बड़ रहा है । उसने पिछले अप्रैल मे कहा था की वे चाहे तो अपनी कंपनियो के लिए watts बना सकते है। watts से मतलब ऐसे robotics objects से है जो messanger पर आपके संदेशो के खुद ही जवाब दे ने मे सक्षम है । 

तो यह एक नए जमाने की एक झलक की तरह है भारत मे भी fone pay जैसे apps का इरादा है की वे सुपर अप्प्स मे तब्दील हो  जाए।  आने  वाले दिनो मे इस क्षेत्र मे काफी compitition दिखाई देने वाला है ।  

SEO क्या है और यह काम कैसे करता है ।

August 06, 2021

SEO  क्या है और ब्लॉगर के लिए क्यो जरूरी है । 

हैलो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की एक ब्लॉगर के लिए seo पेज क्यो जरूरी है और यह होता क्या है आखिर यह काम केसे करता है .।और यह हर website या ब्लोगर के लिए क्यू जरूरी है । एक ब्लॉगर के लिए सबसे बड़ी समस्या यही होती है की SEO पोस्ट केसे लिखी जाय । इसके बारे मे मे आपको पूरी जानकारी देता हु । यदि आपका कोई blog या website है तो आप लोगो के सामने केसे बताएँगे की हमारा भी एक website है आप अपने आस पास के लोगो को तो बता देंगे की ये मेरा website है वो मेरा website है लेकिन आप पूरी दुनिया को केसे बताओगे की हमारा भी एक वैबसाइट है इसके लिए आपको GOOGLE    के फ़र्स्ट पेज मे आना  जरूरी है ।

SEO  का मतलब क्या होता है 

SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ओप्टिमैजेशन (search engine optimization ) है अपने पोस्ट को google के 
फ़र्स्ट पेज पर लाना ही seo कहलाता है किसी भी website का मुख्य श्रोत GOOGLE ,YAAHU etc होते है जो कीवर्ड को सर्च करते ही वैबसाइट पर पहुचा जा सकता है किसी भी website को google के के पेज मे आना कई बातो पर निर्भर करता है जैसे पोस्ट की क्वालिटी ,वैबसाइट की डिज़ाइन ,सर्च किए गए की वर्ड ,लोगो द्वारा पसंद किया गया लेख इत्यादि चीजों पर निर्भर करता है । 
Theme images by konradlew. Powered by Blogger.